इस जानकारी को छोड़ दें

परमेश्‍वर

परमेश्‍वर कौन है?

क्या परमेश्‍वर वजूद में है?

बाइबल 5 सबूतों के ज़रिए जवाब देती है।

क्या ईश्‍वर सर्वव्यापी है, वह कण-कण में है?

क्या बाइबल यह सिखाती है कि ईश्‍वर सर्वव्यापी है, वह कण-कण में है? आप कैसे यकीन कर सकते हैं कि वह एक खास जगह में रहता है, फिर भी आपको अच्छी तरह जानता है?

क्या परमेश्‍वर किसी एक खास जगह में रहता है?

परमेश्‍वर कहाँ रहता है इस बारे में बाइबल क्या कहती है? क्या यीशु भी वहीं रहता है?

क्या किसी ने परमेश्‍वर को कभी देखा है?

जब हम बाइबल में एक जगह पर पढ़ते हैं कि “किसी भी इंसान ने परमेश्‍वर को कभी नहीं देखा” और दूसरी जगह पर पढ़ते हैं कि मूसा ने “इस्राएल के परमेश्‍वर” को देखा”, तो क्या इसका मतलब है कि बाइबल में तालमेल नहीं है?

क्या बाइबल में त्रिएक की शिक्षा दी गयी है?

कई धर्म सिखाते हैं कि परमेश्‍वर त्रिएक है। क्या बाइबल भी यही सिखाती है?

पवित्र शक्‍ति क्या है?

बाइबल में परमेश्‍वर की पवित्र शक्‍ति को उसका “हाथ” कहा गया है और यह कहना बिलकुल सही है।

परमेश्‍वर का नाम

क्या परमेश्‍वर का कोई नाम है?

बाइबल के बहुत-से अनुवादों में परमेश्‍वर का नाम दिया गया है। क्या आपको उसका इस्तेमाल करना चाहिए?

यहोवा कौन है?

क्या वह सिर्फ इसराएलियों का परमेश्‍वर है?

परमेश्‍वर के कितने नाम हैं?

लोग शायद सोचें परमेश्‍वर के कई नाम हैं, जैसे अल्फा और ओमेगा, अल्लाह, एल-शद्दाय और यहोवा-यिरे। हम चाहे परमेश्‍वर को किसी भी नाम से पुकारें, क्या इससे कोई फर्क पड़ता है?

परमेश्‍वर की मरज़ी

क्या ईश्‍वर हम पर दुख-तकलीफें लाता है?

दुख-तकलीफें किसी पर भी आ सकती हैं, उन पर भी जो परमेश्‍वर के नेक बंदे हैं। क्यों?