इस जानकारी को छोड़ दें

क्या परमेश्‍वर किसी एक खास जगह में रहता है?

क्या परमेश्‍वर किसी एक खास जगह में रहता है?

शास्त्र से जवाब

 जी हाँ, परमेश्‍वर एक खास जगह में रहता है। और वह जगह है, स्वर्ग। बाइबल की इन आयतों पर ध्यान दीजिए:

 राजा सुलैमान ने एक प्रार्थना में कहा, “तू अपने स्वर्गीय निवासस्थान में से सुन।”—1 राजा 8:43.

 यीशु मसीह ने अपने चेलों को सिखाया कि वे “स्वर्ग में” रहनेवाले “पिता” से प्रार्थना करें।—मत्ती 6:9.

 यीशु अपने पुनरुत्थान के बाद, “स्वर्ग ही में दाखिल हुआ ताकि . . . अब परमेश्‍वर के सामने हाज़िर हो।”—इब्रानियों 9:24.

 इन आयतों से साफ पता चलता है कि यहोवा परमेश्‍वर एक असल शख्स है। और यह भी कि वह हर जगह नहीं रहता, बल्कि सिर्फ स्वर्ग में रहता है।