इस जानकारी को छोड़ दें

क्या ईश्‍वर हम पर दुख-तकलीफें लाता है?

क्या ईश्‍वर हम पर दुख-तकलीफें लाता है?

शास्त्र से जवाब

 बाइबल इस बात पर ज़ोर देती है कि परमेश्‍वर दोषी नहीं है! यहोवा परमेश्‍वर ने दुख-तकलीफें झेलने के लिए इंसानों को नहीं बनाया था। दुख-तकलीफें इसलिए आयीं क्योंकि पहले इंसानी जोड़े ने परमेश्‍वर की हुकूमत के खिलाफ काम किया। उन दोनों ने फैसला किया कि वे अपना अच्छा-बुरा खुद तय करेंगे। उन्होंने परमेश्‍वर से मुँह मोड़ लिया और उन्हें इसके बुरे अंजाम भुगतने पड़े।

 आज हम उनके गलत फैसले के अंजाम भुगत रहे हैं। इससे यह बात साफ हो जाती है कि परमेश्‍वर  को इंसान की दुख-तकलीफों के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता।

 शास्त्र कहता है, “जब किसी की परीक्षा हो रही हो तो वह यह न कहे, “परमेश्‍वर मेरी परीक्षा ले रहा है।” क्योंकि न तो बुरी बातों से परमेश्‍वर की परीक्षा ली जा सकती है, न ही वह खुद बुरी बातों से किसी की परीक्षा लेता है।” (याकूब 1:13) दुख-तकलीफें किसी पर भी आ सकती हैं, उन पर भी जो परमेश्‍वर के नेक बंदे हैं।