इस जानकारी को छोड़ दें

परिवार के लिए मदद

इस शृंखला में परिवारों के लिए बाइबल से कई सारी फायदेमंद सलाह दी गयी हैं। a परिवार से जुड़े और लेख पढ़ने के लिए शादीशुदा ज़िंदगी और परिवार भाग देखिए।

a इस शृंखला में कुछ लोगों के नाम बदल दिए गए हैं।

शादीशुदा ज़िंदगी

अपने साथी की खामियों में ढूँढ़ें खूबियाँ

क्या आप अपने पति या पत्नी की किसी आदत से चिढ़ जाते हैं? वह उसकी खूबी भी हो सकती है।

जताइए कि आपको अपने साथी की कदर है

जब पति-पत्नी एक-दूसरे की खूबियों पर ध्यान देते हैं और एक-दूसरे की तारीफ करते हैं, तो उनका रिश्ता मज़बूत होता है। आप यह कैसे कर सकते हैं?

शादी का बंधन मज़बूत कीजिए: प्यार जताइए

नौकरी और रोज़ की चिंताओं की वजह से शायद पति-पत्नी के बीच प्यार कम होने लगे। क्या यह प्यार फिर से जगाया जा सकता है?

अपने जीवन-साथी को प्यार कैसे जताएँ?

पति-पत्नी कैसे दिखा सकते हैं कि उन्हें एक-दूसरे की सच में परवाह है? बाइबल सिद्धांतों पर आधारित चार सुझाव उनके काम आ सकते हैं।

साथ निभाने के इरादे को कैसे पक्का करें

क्या साथ निभाने का इरादा करने से हम फँस जाते हैं जिसके बाद शादी करनी पड़ती है या यह इरादा लंगर की तरह है जिससे पति-पत्नी मुश्किलों का सामना कर पाते हैं।

कैसे रोकें फिज़ूल खर्च?

इस इंतज़ार में मत रहिए कि जब आप खाली हाथ हो जाएँगे, तब आप अपनी खर्च करने की आदत के बारे में सोचेंगे। हाथ खाली होने से पहले ही सीखिए कि आप कैसे अपना हाथ रोककर रख सकते हैं।

कैसे बनाएँ सास-ससुर के साथ अच्छा रिश्ता

सास-ससुर की समस्या आपकी शादीशुदा ज़िंदगी में समस्या न बन जाए, इसके लिए तीन तरीकों को आज़माकर देखिए।

जब पति-पत्नी की राय एक-दूसरे से अलग हो

किस तरह पति-पत्नी समस्याओं को सुलझा सकते हैं और आपस में शांति बनाए रख सकते हैं?

क्या करें जब पसंद-नापसंद मिलती न हो

क्या आपको कभी ऐसा लगा है कि आपकी और आपके साथी की पसंद-नापसंद बिलकुल नहीं मिलती?

नाराज़गी कैसे दूर करें

जीवन-साथी को माफ करने का क्या यह मतलब है कि आप जीवन-साथी की गलती को कम आँकें या ऐसे पेश आएँ जैसे कुछ हुआ ही नहीं?

अपने गुस्से पर काबू कैसे पाएँ?

गुस्से से बेकाबू हो जाना, आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है और न ही उसे दिल में रखना अच्छा होता है। अगर आपका जीवन-साथी आपको बहुत गुस्सा दिलाए, तो आप क्या कर सकते हैं?

जब आपके बच्चे अलग रहने लगें

जब बच्चे बड़े होकर अलग रहने लगते हैं, तब माता-पिता के सामने बड़ी मुश्किलें खड़ी होती हैं। अपने खाली आशियाने में खुद को ढालने के लिए वे क्या कर सकते हैं?

जब पति-पत्नी के बीच आ जाए दूरियाँ

क्या आपको लगता है कि आप दोनों रिश्तों की बेड़ियों में जकड़े हुए हैं। पाँच कदम आप दोनों की मदद करेंगे।

बात-चीत

टेकनॉलजी का सही इस्तेमाल कैसे करें?

टेकनॉलजी के इस्तेमाल से पति-पत्नी का रिश्‍ता मज़बूत हो सकता है या फिर कमज़ोर। आपकी शादीशुदा ज़िंदगी पर इसका क्या असर हो रहा है?

समस्याओं के बारे में कैसे बात करें?

स्त्री और पुरुष अलग-अलग तरह से अपनी बात कहते हैं। अगर हम यह बात समझ लें, तो हम एक-दूसरे से नाराज़ नहीं होंगे।

एक अच्छा सुननेवाला कैसे बनें

ध्यान से सुनना कोई काम नहीं बल्कि प्यार ज़ाहिर करने का एक तरीका है। जानिए कि आप एक अच्छा सुननेवाला कैसे बन सकते हैं।

कैसे करें आपस में समझौता

ऐसी चार बातें जो आपको और आपके जीवन-साथी को बहस छोड़कर समस्या का हल ढूँढ़ने में मदद करेगी।

बहस करना कैसे करें बंद

क्या आप और आपके साथी के बीच हमेशा बहस होती है? जानिए कि बाइबल सिद्धांत कैसे आपकी शादी के बंधन को मज़बूत करने में मदद कर सकते हैं।

ठेस पहुँचानेवाली बातचीत करने से कैसे दूर रहें

अगर ठेस पहुँचानेवाली बातों की वजह से आपका रिश्‍ता कमज़ोर पड़ गया है तो आप क्या कर सकते हैं?

माफी कैसे माँगें

लेकिन अगर गलती दोनों की हो तो?

एक-दूसरे को कैसे माफ करें

माफी माँगना क्यों इतना मुश्‍किल लग सकता है? जानिए बाइबल की सलाह कैसे आपकी मदद कर सकती है।

बच्चों की परवरिश

बच्चों के लिए पढ़ना क्यों ज़रूरी है?​—भाग 2: फोन से या किताब से?

बच्चों के लिए किससे पढ़ना अच्छा है, फोन से या किताब से? दोनों के अपने-अपने फायदे हैं।

बच्चों से करवाएँ घरेलू काम, दें सीख तमाम

क्या आप अपने बच्चों को घरेलू काम देने से कतराते हैं? अगर हाँ, तो जानिए कि घर के काम देने से कैसे आप उन्हें ज़िम्मेदार होना और खुश रहना सिखा सकते हैं।

अच्छे नंबर लाने में आप कैसे अपने बच्चे की मदद कर सकते हैं

आप जान सकते हैं कि कम नंबर आने की असल वजह क्या है और उसके मुताबिक पढ़ने का बढ़ावा दीजिए।

अगर कोई मेरे बच्चे को तंग करे, तो क्या करूँ?

इसमें बताए चार सुझावों की मदद से, आप अपने बच्चे को सिखा पाएँगे कि वह बदमाशों का सामना कैसे कर सकता हैं।

बच्चों की तारीफ कैसे करें

सही बात के लिए बच्चों की तारीफ करना सबसे ज़्यादा फायदेमंद होता है।

जब आपका बच्चा बड़ा होने लगे

पवित्र शास्त्र में दी पाँच सलाहें इस मुश्किल दौर को पार करना आसान कर देती हैं।

अपने बच्चे को सेक्स के बारे में समझाइए

आज बच्चों को बहुत कम उम्र में ही सेक्स से जुड़ी बातें देखने-सुनने को मिलने लगी हैं। इस बारे में आपको क्या मालूम होना चाहिए? आप बच्चों की हिफाज़त करने के लिए क्या कर सकते हैं?

शराब के बारे में बच्चों से बात कीजिए

माता-पिता को अपने बच्चों से शराब के बारे में कब और कैसे बात करनी चाहिए?

बच्चों को खुद पर काबू रखना सिखाइए

अगर आप अपने बच्चों को वे सभी चीज़ें दिला दें, जिनकी वे ज़िद करते हैं, तो दरअसल इससे उसका फायदा नहीं, बल्कि नुकसान ही होगा।

बच्चों को नम्र बनना सिखाइए

बच्चों के आत्म-सम्मान को ठेस पहुँचाए बिना उन्हें नम्र बनना सिखाइए।

बच्चों को ‘ना’ कैसे कहें

अगर आपका बच्चा रो-धोकर या गिड़गिड़ाकर आपका सब्र परखता है, तो आप क्या करेंगे?

जब बच्चे बड़े होने लगें

अपने किशोर बच्चे से कैसे बात करें

क्या अपने किशोर से बात करते वक्‍त आपको गुस्सा आता है? यह किन वजहों से एक चुनौती है?

अगर मेरा नौजवान बच्चा मेरा भरोसा तोड़े, तो क्या करूँ?

पहले से यह मत मान बैठिए कि आपके बच्चे ने आपकी बात न सुनने का फैसला कर लिया है। अगर आपके बच्चे ने आपका भरोसा तोड़ा है, तो वह फिर से जीता जा सकता है।

माता-पिता अपने बच्चों की परवरिश कैसे कर सकते हैं?

आखिर क्या वजह है कि बच्चे अपने मम्मी-पापा से ज़्यादा दोस्तों के करीब हो जाते हैं?

अपने किशोर बच्चे को अनुशासन कैसे दें

अनुशासन का मतलब किसी को कुछ सिखाना होता है। बाइबल के सिद्धांत आपको अपने किशोर को सिखाने में मदद करते हैं न की बागी बनने में।

अपने किशोर बच्चे के लिए नियम कैसे ठहराएँ

आप तब क्या कर सकते हैं, अगर आपका किशोर बच्चा हर वक्‍त आपके बनाए नियमों की वजह से चिढ़-चिढ़ा रहता है?

अपने किशोर से सैक्सटिंग के बारे में कैसे बात करें

अपने बच्चे के साथ कुछ घटने का इंतज़ार मत कीजिए। सैक्सटिंग के खतरे के बारे में अपने किशोर से बात कीजिए।

नौजवान

लुभानेवाले हालात का विरोध कैसे करें?

लुभाए जाने पर विरोध करना ही एक आदमी और औरत की असली पहचान है। ऐसे छः कदम जो विरोध करने का आपका इरादा मज़बूत कर सकते हैं और आपको उस तनाव का शिकार होने से बचा सकते हैं, जो लुभाए जाने पर समझौता कर लेने से आता है।

गुस्से पर कैसे करें काबू

बाइबल में बताए ये 5 तरीके गुस्से पर काबू करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

अकेलेपन को कैसे दूर करें

हमेशा अकेला रहने से होनेवाला नुकसान एक दिन में 15 सिगरेट पीने से होनेवाले नुकसान के बराबर है। आप अकेलापन से कैसे लड़ सकते हैं?

पक्के दोस्त कैसे बनाएँ?

चार ऐसे तरीके जानिए, जिन्हें अपनाकर आप अपनी दोस्ती को पक्की दोस्ती में बदल सकते हैं।

बदलते हालात का सामना कैसे करें?

हालात बदलते ही हैं। ध्यान दीजिए कि कुछ नौजवानों ने उनकी ज़िंदगी में हुए बदलावों का सामना कैसे किया है।

जब माँ या पिता का साया न रहे

माँ या पिता की मौत से एक बच्चा बहुत दुखी होता है। इस दौरान मन में आनेवाली तरह-तरह की भावनाओं से जूझने में बच्चों को कहाँ से मदद मिल सकती है?

क्या रोमांच के लिए खतरा मोल लेना सही है?

बहुत-से नौजवान यह देखना चाहते हैं कि वे क्या-कुछ कर सकते हैं। इसके लिए वे कभी-कभी बड़ा खतरा मोल ले लेते हैं। ऐसा करने से उन्हें मज़ा आता है। क्या आपको भी ऐसे ही मज़े लेने का मन करता है?