इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

परिवार के लिए मदद | नौजवान

क्या रोमांच के लिए खतरा मोल लेना सही है?

क्या रोमांच के लिए खतरा मोल लेना सही है?

चुनौती

“मैं एक सुरंग में तेज़ रफ्तार से गुज़रती ट्रेन के काफी नज़दीक खड़ा था। मुझे इतना अच्छा लग रहा था कि थोड़ी देर के लिए मैं अपनी सारी परेशानियाँ भूल गया।”​—ललित। *

“मैं ऊँची-ऊँची चट्टानों से पानी में कूदती थी। ऐसा करना खतरे से खाली नहीं था, फिर भी थोड़ी देर के लिए मुझे ऐसा लगता था जैसे मैं एकदम आज़ाद हूँ। वैसे तो मुझे मज़ा आता था, लेकिन कभी-कभार मैं डर जाती थी।”​—लहर।

ललित और लहर की तरह बहुत-से नौजवान यह देखना चाहते हैं कि वे क्या-कुछ कर सकते हैं। इसके लिए वे कभी-कभी बड़ा खतरा मोल ले लेते हैं। ऐसा करने से उन्हें मज़ा आता है। क्या आपको भी ऐसे ही मज़े लेने का मन करता है? अगर हाँ, तो यह लेख आपके लिए काफी दिलचस्प होगा।

आपको क्या मालूम होना चाहिए?

रोमांच के लिए कुछ करना एक लत बन सकती है। शायद आपको कुछ वक्‍त के लिए इतना मज़ा आए कि आप और ज़्यादा मज़ा लेना चाहें। ललित की तरह मिहिर भी रेल सुरंग में गया। वह कहता है, “यह ऐसा चस्का था कि एक बार मज़ा लेने पर मन करता था कि बार-बार करूँ।”

मुकुल आती-जाती गाड़ियों को पकड़कर बहुत तेज़ रफ्तार से स्केटिंग करता था। वह कहता है, “इससे मुझे इतना मज़ा आता था कि मन करता था, दोबारा करूँ। मैं लोगों की तारीफ पाना चाहता था, पर उलटा मैं अस्पताल पहुँच गया।”

दोस्तों की बातों में आकर शायद आप नासमझी के काम कर बैठें। मयूर कहता है, “मेरे दोस्त मुझे बार-बार एक ऊँची इमारत पर बिना किसी सहारे के चढ़ने के लिए कहते थे। वे कहते, ‘तू कर लेगा। चढ़ जा।’ मुझे बहुत डर लगता था। जब मैं दीवार पर चढ़ता, तो हाथ-पैर काँपने लगते थे।” लहर कहती है, “मैंने वही किया, जो सबने किया। मैं बस उनकी देखा-देखी करती गयी।”

रोमांच करनेवालों और खतरा मोल लेनेवालों की इंटरनेट पर बहुत तारीफ की जाती है। इसे देखकर भी कई जवानों को लगने लगता है कि उन्हें कुछ कर दिखाना चाहिए। दरअसल इंटरनेट पर जब ऐसे वीडियो डाले जाते हैं, जिनमें खतरनाक करतब दिखाए जाते हैं, तो ये वीडियो बहुत कम समय में काफी लोग देखते हैं। इससे ये करतब करनेवाले रातों-रात मशहूर हो जाते हैं।

इस तरह के करतब वाले जो वीडियो लोगों को पसंद आते हैं, उनमें से एक है पार्कोर। इसमें दीवारों, घरों और सीढ़ियों को तेज़ी से दौड़कर, चढ़कर या कूदकर पार किया जाता है, वह भी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के। इससे लोगों को दो तरह की गलतफहमी हो सकती हैं, (1) इसमें ज़्यादा खतरा नहीं है और (2) हर कोई इसे कर रहा है। इस वजह से लोगों का ऐसे काम करने का मन कर सकता है, जिनमें जान का खतरा है।

आप क्या कर सकते हैं और क्या नहीं, यह जानने के बेहतर और सुरक्षित तरीके हैं। पवित्र शास्त्र बाइबल में लिखा है, “शरीर की कसरत सिर्फ कुछ हद तक फायदेमंद होती है।” (1 तीमुथियुस 4:8) लेकिन इसमें यह भी बताया गया है कि हम ‘इस दुनिया में सही सोच रखते हुए जीवन बिताएँ।’ (तीतुस 2:12) यह हम कैसे कर सकते हैं?

आप क्या कर सकते हैं?

जानिए कि खतरा कितना बड़ा है। शास्त्र में लिखा है, “होशियार अपने कामों से ज्ञान का सबूत देता है, लेकिन मूर्ख अपनी मूर्खता दिखा देता है।” (नीतिवचन 13:16) कोई काम करने से पहले जानिए कि इसमें कौन-कौन से खतरे हैं? खुद से पूछिए, ‘कहीं इससे मुझे गहरी चोट तो नहीं लगेगी या मेरी जान को खतरा तो नहीं है?’​—पवित्र शास्त्र से सलाह: नीतिवचन 14:15.

ऐसे दोस्त बनाइए, जिन्हें ज़िंदगी की कदर है। सच्चे दोस्त आपको कभी-भी अपनी जान खतरे में डालने के लिए नहीं कहेंगे या कुछ ऐसा करने के लिए नहीं कहेंगे, जो आपको मुश्किल लगे। लहर कहती है, “जो मैं करना चाहती थी, उस मामले में मेरे अच्छे दोस्तों ने सही फैसला लेने में मेरी मदद की। जब मैंने दोस्त बदले, तो मेरी ज़िंदगी भी बदल गयी।”​—पवित्र शास्त्र से सलाह: नीतिवचन 13:20.

खुद से पूछिए, ‘कहीं इससे मुझे गहरी चोट तो नहीं लगेगी या मेरी जान को खतरा तो नहीं है?’

जान खतरे में डाले बिना अपनी काबिलीयत का मज़ा लीजिए। अँग्रेज़ी में लिखी किताब खतरा मोल लेना किशोरों की आदत में बताया गया है कि जब नौजवान बड़े हो रहे होते हैं, उस दौरान वे सीखते हैं कि कोई काम करने के लिए वे किस हद तक जाएँगे या उस मामले में वे खुद के लिए क्या नियम ठहराएँगे। सुरक्षा उपकरण इस्तेमाल कर और कुछ सावधानी बरतकर आप अपनी काबिलीयत परख सकते हैं।

सही काम करके नाम कमाइए। ज़िंदगी की मुश्किलों का आप कितनी अच्छी तरह सामना करते हैं, यह देखकर लोग आपकी इज़्ज़त करते हैं, न कि रोमांच-भरे आपके काम देखकर। लहर कहती है, “ऊँची-ऊँची चट्टानों से पानी में कूदना उस दौर की शुरूआत थी, जो मेरी ज़िंदगी को बरबादी की तरफ ले जा रहा था। काश! मैंने ऐसे कामों को ना कहना सीखा होता।”

सौ बात की एक बात: रोमांच के लिए खतरा मोल लेने के बजाय इस तरह मनोरंजन कीजिए, जिससे आपकी समझदारी झलके।​—पवित्र शास्त्र से सलाह: नीतिवचन 15:24.

^ पैरा. 4 इस लेख में कुछ नाम बदल दिए गए हैं।