इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

नफरत करना कैसे छोड़ें?

1 | सबको बराबर समझें

1 | सबको बराबर समझें

बाइबल में लिखा है:

“परमेश्‍वर भेदभाव नहीं करता, मगर हर वह इंसान जो उसका डर मानता है और सही काम करता है, फिर चाहे वह किसी भी राष्ट्र का क्यों न हो, उसे वह स्वीकार करता है।”​प्रेषितों 10:34, 35.

इसका क्या मतलब है?

परमेश्‍वर यहोवा * किसी भी देश, जाति, रंग, भाषा या संस्कृति के लोगों को छोटा या बड़ा नहीं समझता। वह यह देखता है कि हम अंदर से कैसे हैं। “इंसान सिर्फ बाहरी रूप देखता है, मगर यहोवा दिल देखता है।”​—1 शमूएल 16:7.

आप क्या कर सकते हैं?

यह सच है कि ईश्‍वर की तरह हम यह नहीं देख सकते कि लोग अंदर से कैसे हैं, पर हम सबको बराबर समझ सकते हैं। यह मत सोचिए कि फलाँ जाति या भाषा के सब लोग एक जैसे होते हैं। याद रखिए कि हर इंसान अलग होता है। अगर आप किसी जाति, भाषा या रंग के लोगों को पसंद नहीं करते, तो आप क्या कर सकते हैं? ईश्‍वर से प्रार्थना कीजिए कि वह आपको ऐसी बुरी भावनाएँ मन से निकालने में मदद करे। (भजन 139:23, 24) अगर आप सच्चे मन से परमेश्‍वर यहोवा से प्रार्थना करें, तो वह ज़रूर आपकी सुनेगा और सबको एक बराबर समझने में आपकी मदद करेगा।​—1 पतरस 3:12.

^ यहोवा परमेश्‍वर का नाम है।​—भजन 83:18.

“मैंने पहले कभी किसी गोरे के साथ बैठकर आराम से बात तक नहीं की थी। अब मैं ऐसे परिवार का हिस्सा बन गया, जिसमें देश-विदेश के लोग हैं और उनके बीच सच्चा प्यार है।”​—टाइटस