इस जानकारी को छोड़ दें

आज़माइशों के बावजूद वफादार

जानिए कि बाइबल की मदद से यहोवा के साक्षी आज़माइशों का सामना कैसे कर पाए हैं।

किले की चारदीवारी में हुई विश्‍वास की परीक्षा

स्पेन के एक किले में सैंकड़ों यहोवा के साक्षियों को कैद किया गया था क्योंकि उन्होंने अपने ज़मीर की वजह से सेना में भरती होने से इनकार कर दिया था।

धमकियों के बावजूद उन्होंने यहोवा की सेवा नहीं छोड़ी

जॉर्जिया में यहोवा के साक्षियों पर होनेवाली हिंसा के बारे में जानकर वहाँ की जनता ने क्या किया?

मैं मसीह का सैनिक हूँ, उसी का सैनिक रहूँगा

डिमीट्रीयस सारस को जेल हुई क्योंकि उसने हथियार उठाने से इनकार किया था। मुश्किल-से मुश्किल परीक्षाओं का सामना करते वक्‍त भी वह परमेश्वर की बड़ाई करता रहा।

पादरियों के भड़कने पर भी वे शांत रहे

बाइबल में हमें बढ़ावा दिया गया है कि हम तब भी शांत रहें जब सामनेवाला भड़क उठे। पर क्या ऐसा करने का कोई फायदा है?

परमेश्वर और मेरी मम्मी के साथ अब मेरा शांति-भरा रिश्ता है

जब मीचीयो कूमागाई अपने पुरखाओं की उपासना करना बंद कर दिया, तो उसकी मम्मी के साथ उसके रिश्ते में दरार आ गयी। तो फिर मीचीयो अपनी मम्मी के साथ शांति-भरा रिश्ता कैसे बना पायी?