इस जानकारी को छोड़ दें

यहोवा के साक्षी बीमारी से जल्दी ठीक होते हैं

यहोवा के साक्षी बीमारी से जल्दी ठीक होते हैं

ऑस्ट्रेलिया: सिडनी मॉर्निग हैराल्ड ने 2 अक्टूबर 2012 में अपनी रिपोर्ट में कहा: “अपने धार्मिक विश्‍वास की वजह से यहोवा के साक्षी बीमार होने पर खून नहीं चढ़वाते। इस कारण वे उन मरीज़ों से जल्दी ठीक हो जाते हैं जो खून चढ़वाते हैं।”

इस रिपोर्ट में सिडनी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जैम्स इसबिस्टर की बात का हवाला दिया गया है: “प्रोफेसर इसबिस्टर ने कहा डॉक्टरों ने यहोवा के साक्षियों का बेहतर इलाज किया ताकि सर्जरी के दौरान उनका कम-से-कम खून बहे। इसकी वजह से साक्षियों के बचने की उम्मीद उनके मुकाबले ज़्यादा होती है जो खून चढ़वाते हैं; साथ ही वे अस्पताल से जल्दी घर आते हैं।

डॉक्टर इसबिस्टर अकेले नहीं हैं जिन्होंने यह बात कही। Archives of Internal Medicine (13-27 अगस्त, 2012) नाम की पत्रिका ने भी उन साक्षियों के बारे में बताया, जिनके दिल की सर्जरी हुई है, “जो लोग दिल की सर्जरी के दौरान खून चढ़वाते हैं उनके मुकाबले साक्षियों के केस में कम समस्याएँ आती हैं और साथ ही वे जल्दी ठीक हो जाते हैं।”