इस जानकारी को छोड़ दें

क्या बाइबल में परमेश्‍वर के विचार लिखे हैं?

क्या बाइबल में परमेश्‍वर के विचार लिखे हैं?

शास्त्र से जवाब

 कई बाइबल लेखकों ने कहा कि परमेश्‍वर उन्हें बताता था कि उन्हें क्या लिखना है। इन मिसालों पर गौर कीजिए:

  •  राजा दाविद: “यहोवा की पवित्र शक्‍ति ने मेरे ज़रिए बात की। उसका वचन मेरी ज़बान पर था।“​—2 शमूएल 23:1, 2.

  •  भविष्यवक्‍ता यशायाह: “सारे जहान का मालिक और सेनाओं का परमेश्‍वर यहोवा कहता है।“​—यशायाह 22:15.

  •  प्रेषित यूहन्‍ना: “ये वे बातें हैं जो यीशु मसीह ने प्रकट कीं, जो उसे परमेश्‍वर ने . . . दीं।“​—प्रकाशितवाक्य 1:1.