इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बाइबल से जुड़े सवालों के जवाब

बाइबल से जुड़े सवालों के जवाब

आप अपने बच्चों को परमेश्वर से प्यार करने में कैसे मदद कर सकते हैं?

परमेश्वर की बनायी हुई चीज़ों से बच्चों को उसके बारे में जानने और उससे प्यार करने में मदद कीजिए

अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे परमेश्वर को जाने और उससे प्यार करें तो उन्हें यकीन दिलाना होगा कि परमेश्वर सच में है और उनसे बहुत प्यार करता है। जब वे परमेश्वर को अच्छी तरह जानेंगे तब वे उससे प्यार कर पाएँगे। (1 यूहन्ना 4:8) इसलिए उन्हें ऐसे कुछ सवालों के जवाब जानने में मदद कीजिए, परमेश्वर ने इंसानों को क्यों बनाया? परमेश्वर हम पर दुख-तकलीफें क्यों आने देता है? परमेश्वर भविष्य में इंसानों के लिए क्या करेगा?फिलिप्पियों 1:9 पढ़िए।

अपने बच्चों के दिल में परमेश्वर के लिए प्यार बढ़ाने के लिए अपने कामों से यह दिखाइए कि आप खुद परमेश्वर से प्यार करते हैं। यह देखकर वे भी परमेश्वर से प्यार कर पाएँगे।व्यवस्थाविवरण 6:5-7; नीतिवचन 22:6 पढ़िए।

आप अपने बच्चों को परमेश्वर की शिक्षाएँ मानने में कैसे मदद कर सकते हैं?

पवित्र शास्त्र, बाइबल में ऐसी शिक्षाएँ हैं जो एक व्यक्‍ति की ज़िंदगी बदल सकती हैं। (इब्रानियों 4:12) इसलिए बाइबल की बुनियादी शिक्षाएँ सीखने में अपने बच्चों की मदद कीजिए। कैसे? यीशु ने इस मामले में एक अच्छी मिसाल रखी, उसने लोगों को समझाने के लिए सवाल पूछे, उनके जवाब ध्यान से सुने और फिर शास्त्र का हवाला देकर समझाया। आप भी उसी तरह अपने बच्चों को सिखा सकते हैं।लूका 24:15-19, 27, 32 पढ़िए।

बाइबल में ऐसे कई वाकए दर्ज़ हैं कि परमेश्वर लोगों से किस तरह पेश आया। ये वाकए बच्चों को परमेश्वर के बारे में जानने और उससे प्यार करने में मदद करेंगे। ऐसी पत्रिकाएँ और किताबें जो इस विषय में ज़्यादा जानकारी देती हैं www.pr418.com पर उपलब्ध हैं।2 तीमुथियुस 3:16 पढ़िए (w14-E 12/01)