इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

“इसमें बतायी गयी बातें बिलकुल नयी हैं!”

“इसमें बतायी गयी बातें बिलकुल नयी हैं!”

सू-जुंग दक्षिण कोरिया के एक हाई-स्कूल में सलाहकार है। उसने अपनी क्लास के बच्चों को jw.org वेबसाइट से कई वीडियो दिखाए हैं। वह कहती है, सच्चा दोस्त किसे कहते हैं? नाम का वीडियो देखकर बच्चे बहुत खुश हो जाते हैं। इसे देखने के बाद वे अकसर यही बोलते हैं, ‘हमने दोस्ती के बारे में ऐसा पहले कभी नहीं सोचा था। इसमें बतायी गयी बातें बिलकुल नयी हैं!’ कुछ का कहना है कि जब भी उन्हें किसी सलाह की ज़रूरत होगी, तो वे इस वेबसाइट पर ज़रूर जाएँगे।” सू-जुंग यह भी कहती है, “मैंने कई शिक्षकों को इस वीडियो के बारे में बताया है और उन्हें यह जानकार अच्छा लगा कि ऐसे भी वीडियो हैं, जो वे अपनी क्लास में बच्चों को दिखा सकते हैं।”

एक और वीडियो जिससे दक्षिण कोरिया के बहुत-से विद्यार्थियों को फायदा हुआ है, वह है दिमाग लगाएँ बदमाश भगाएँनाबालिग हिंसा को रोकथाम करनेवाली एक संस्था की शिक्षिका ने एक क्लास के बच्चों को यह वीडियो दिखाया। वह कहती है, “इसमें बनाए गए चित्र बच्चों को बहुत पसंद आते हैं। इसके अलावा यह वीडियो बहुत काम का है क्योंकि इसमें सिर्फ यह नहीं बताया गया है कि हिंसा का सामना करने के कौन-कौन से तरीके हैं, बल्कि यह भी कि इसे कैसे रोका जा सकता है।” इस संस्था ने प्राथमिक और माध्यमिक क्लास के बच्चों को यह वीडियो दिखाने की इजाज़त माँगी, जो उन्हें दे दी गयी। पुलिस अधिकारी भी jw.org पर दिए वीडियो का इस्तेमाल करते हैं।

अगर आप अब तक इस वेबसाइट पर नहीं गए हैं, तो क्यों न अब जाकर देखें? इसमें अलग-अलग चीज़ें देखना और डाउनलोड करना बहुत आसान है। आप मुफ्त में इस वेबसाइट से ऑडियो, वीडियो, पवित्र शास्त्र और बहुत-सी दूसरी किताबें-पत्रिकाएँ डाउनलोड कर सकते हैं। ▪ (g16-E No. 5)