इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

[बाएँ से दाएँ] मारसेलो, योमारा और इवर; तीनों स्पेनी ब्रेल भाषा में नयी दुनिया अनुवाद  बाइबल का एक-एक भाग पकड़े हुए हैं

बिन आँखों के भी देखा भाई-बहनों का प्यार!

बिन आँखों के भी देखा भाई-बहनों का प्यार!

योमारा, मारसेलो और इवर भाई-बहन हैं और ग्वाटेमाला के एक छोटे-से गाँव में रहते हैं। सबसे पहले योमारा साक्षियों के साथ अध्ययन करने लगी, फिर उसके भाइयों ने भी अध्ययन करना शुरू कर दिया। पर एक दिक्कत थी। वे तीनों देख नहीं सकते और ना ही उन्हें ब्रेल भाषा आती थी। इसलिए जो भाई उनका अध्ययन कराता था, वही उन्हें पैराग्राफ पढ़कर सुनाता था और उनमें दी आयतें पढ़ता था।

एक और मुश्‍किल थी। उनके घर से राज-घर पहुँचने में करीब 40 मिनट लगते थे और वे अकेले सभाओं में नहीं जा सकते थे। पर मंडली के भाइयों ने उन्हें लाने-ले-जाने का इंतज़ाम किया। कुछ समय बाद उन तीनों को सभाओं में भाग मिलने लगे। भाई-बहन उनकी मदद करते थे कि वे अपना पूरा भाग याद कर लें और फिर सभा में उसे अच्छे-से पेश कर पाएँ।

फिर मई 2019 से उनके अपने गाँव में ही सभाएँ होने लगीं। तब तक वहाँ एक पति-पत्नी आकर रहने लगे थे जो पायनियर थे। उन्होंने सोचा कि वे उन तीनों भाई-बहनों को ब्रेल सिखाने की पूरी कोशिश करेंगे। पर उन्हें ब्रेल भाषा नहीं आती थी, इसलिए वे एक लाइब्रेरी गए और वहाँ से ब्रेल भाषा के बारे में कुछ किताबें लीं। उन किताबों में यह भी बताया गया था कि दूसरों को ब्रेल कैसे सिखाएँ।

मारसेलो सभा में जवाब दे रहा है

योमारा, मारसेलो और इवर ने कुछ ही महीनों में ब्रेल सीख ली। अब वे आसानी से हमारे प्रकाशन पढ़ सकते थे और इससे यहोवा के साथ उनका रिश्‍ता और मज़बूत हो गया। a आज वे तीनों पायनियर सेवा कर रहे हैं। मारसेलो एक सहायक सेवक भी है। वे तीनों पूरे हफ्ते जोश से यहोवा की सेवा करते हैं और उन्हें देखकर दूसरों का भी जोश बढ़ जाता है।

मंडली के भाई-बहन उन तीनों से बहुत प्यार करते हैं और उनकी बहुत परवाह करते हैं। और वे तीनों इसकी बहुत कदर करते हैं। योमारा कहती है, “जब से हम साक्षियों से मिले हैं, तब से लेकर आज तक वे हमसे बहुत प्यार से पेश आए हैं। यही तो है सच्चा प्यार!” मारसेलो कहता है, “मंडली में हमारे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम एक ऐसे परिवार का हिस्सा हैं जो पूरी दुनिया में फैला हुआ है और सभी एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।” योमारा और उसके भाई उस दिन को देखने के लिए बेताब हैं जब पूरी धरती फिरदौस बन जाएगी।​—भज. 37:10, 11; यशा. 35:5.

a हमारे संगठन ने एक ब्रोशर तैयार किया है जिसका नाम है लर्न टू रीड ब्रेल।  जिन लोगों को ठीक-से दिखायी नहीं देता या जो बिलकुल नहीं देख सकते, वे इस ब्रोशर से ब्रेल पढ़ना-लिखना सीख सकते हैं।