प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण फरवरी 2024

इस अंक में 8 अप्रैल–5 मई, 2024 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

अध्ययन लेख 5

“मैं तुझे कभी नहीं छोड़ूँगा”!

8-14 अप्रैल, 2024 के दौरान अध्ययन किया जानेवाला लेख।

अध्ययन लेख 6

“यहोवा के नाम की तारीफ करो”

15-21 अप्रैल, 2024 के दौरान अध्ययन किया जानेवाला लेख।

अध्ययन लेख 7

नाज़ीरों से सीखें अनमोल सबक

22-28 अप्रैल, 2024 के दौरान अध्ययन किया जानेवाला लेख।

अध्ययन लेख 8

यहोवा की दिखायी राह पर चलते रहिए

29 अप्रेल–5 मई, 2024 के दौरन अध्ययन किया जानेवाला लेख।

यहोवा के वक्‍त का इंतज़ार करते हुए खुश कैसे रहें?

कई लोग यहोवा के वक्‍त का इंतज़ार करते-करते पस्त हो गए हैं। इस दौरान हम कैसे सब्र रख सकते हैं और खुश रह सकते हैं?

शासी निकाय के दो नए सदस्य

बुधवार 18 जनवरी, 2023 को यह घोषणा की गयी कि भाई गेज फ्लीगल और भाई जेफरी विंडर को यहोवा के साक्षियों के शासी निकाय के सदस्यों के तौर पर नियुक्‍त किया गया है।

आपने पूछा

भविष्य के बारे में बताने की यहोवा की जो काबिलीयत है, उस बारे में बाइबल में क्या बताया गया है?

क्या आप जानते हैं?

ऐसी तीन बातों पर ध्यान दीजिए जिस वजह से शायद बाइबल के लेखकों ने कुछ बातें दोहरायीं।