प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण जून 2024

इस अंक में 12 अगस्त–8 सितंबर, 2024 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

अध्ययन लेख 23

यहोवा के तंबू में आपका स्वागत है!

12-18 अगस्त, 2024 के दौरान अध्ययन किया जानेवाला लेख।

अध्ययन लेख 24

हमेशा यहोवा के तंबू में रहिए!

19-25 अगस्त, 2024 के दौरान अध्ययन किया जानेवाला लेख।

जीवन कहानी

यहोवा ने मेरी प्रार्थनाओं पर ध्यान दिया

भाई मार्सल जिले को छोटी उम्र में ही कैसे इस बात का यकीन हो गया कि यहोवा ‘प्रार्थना का सुननेवाला’ परमेश्‍वर है?

आपने पूछा

कुछ लोग कहते हैं कि भजन 12:7 में यहोवा की कही बातों के बारे में बताया जा रहा है, जबकि नयी दुनिया अनुवाद  में यहाँ “दीन-दुखियों” की बात की गयी है। ऐसा क्यों?

अध्ययन लेख 25

याद रखिए, यहोवा “जीवित परमेश्‍वर” है!

26 अगस्त–1 सितंबर, 2024 के दौरान अध्ययन किया जानेवाला लेख।

अध्ययन लेख 26

क्या यहोवा आपकी चट्टान है?

2-8 सितंबर, 2024 के दौरान अध्ययन किया जानेवाला लेख।