प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण जनवरी 2024

इस अंक में 4 मार्च–7 अप्रैल, 2024 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

अध्ययन लेख 1

यहोवा पर भरोसा रखें, डर पर काबू पाएँ

4-10 मार्च, 2024 के दौरान अध्ययन किया जानेवाला लेख।

अध्ययन लेख 2

क्या आप साल के सबसे खास दिन के लिए तैयार हैं?

11-17 मार्च, 2024 के दौरान अध्ययन किया जानेवाला लेख।

यहोवा के जैसे बनें, बहनों के साथ अच्छे से पेश आएँ

एक भाई चाहे जैसी भी संस्कृति में पला-बढ़ा हो, वह यहोवा की तरह बन सकता है और औरतों से प्यार से पेश आना और उनकी इज़्ज़त करना सीख सकता है।

क्या आप जानते हैं?

इथियोपिया का खोजा उस वक्‍त कैसी गाड़ी से सफर कर रहा था, जब फिलिप्पुस आकर उससे मिला?

अध्ययन लेख 3

मुश्‍किलों के तूफान में यहोवा आपको सँभालेगा

25-31 मार्च, 2024 के दौरान अध्ययन किया जानेवाला लेख।

अध्ययन लेख 4

यहोवा आपसे बहुत प्यार करता है!

1-7 अप्रैल, 2024 के दौरान अध्ययन किया जानेवाला लेख।