प्रहरीदुर्ग अंक 1 2020 | सच्चाई जानें, ज़िंदगी बचाएँ!

बाइबल ज़िंदगी से जुड़े ज़रूरी सवालों के सही जवाब देती है।

सच्चाई जानें, ज़िंदगी बचाएँ!

आज जानकारी तोड़-मरोड़कर पेश करना आम हो गया है। लेकिन आप कुछ कदम उठाकर ज़िंदगी से जुड़े ज़रूरी सवालों के सही जवाब पा सकते हैं।

बाइबल सच्चाई जानने का भरोसेमंद ज़रिया

आप पूरा यकीन रख सकते हैं कि बाइबल में जो लिखा है वह भरोसे के लायक है।

परमेश्‍वर और मसीह की सच्चाई

यहोवा परमेश्‍वर और यीशु मसीह में क्या फर्क है?

परमेश्‍वर के राज के बारे में सच्चाई

आयतों से पता चलता है कि परमेश्‍वर के राज का राजा कौन है, यह राज कहाँ है, इसका मकसद क्या है, इसके शासक और प्रजा कौन हैं।

भविष्य के बारे में सच्चाई

परमेश्‍वर ने धरती और उस पर रहनेवाले लोगों के भविष्य के बारे में जो आशा दी है, उस पर अपना विश्‍वास बढ़ाइए।

सच्चाई आपकी ज़िंदगी बदल सकती है

परमेश्‍वर के वचन से सच्चाई जानने से बहुत फायदा होता है।