इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

panitan/stock.adobe.com

स्मारक अभियान

यीशु गरीबी मिटा देगा

यीशु गरीबी मिटा देगा

 जब यीशु धरती पर था तो वह लोगों से बहुत प्यार करता था। वह खासकर ऐसे लोगों से प्यार करता था जो गरीब थे और मुश्‍किलें झेल रहे थे। (मत्ती 9:36) उनकी खातिर उसने अपनी जान तक कुरबान कर दी। (मत्ती 20:28; यूहन्‍ना 15:13) एक बार फिर वह अपने प्यार का सबूत देनेवाला है। आज वह परमेश्‍वर के राज का राजा है, इसलिए वह बहुत जल्द अपने अधिकार और ताकत का इस्तेमाल करके धरती से गरीबी मिटा देगा।

 यीशु क्या-क्या करेगा, इस बारे में बाइबल में लिखा है:

  •   “लोगों में जो दीन हैं राजा उनकी पैरवी करे, गरीबों के बच्चों को बचाए।”​—भजन 72:4.

 यीशु ने हमारे लिए अब तक जो किया है और आगे भी जो करनेवाला है, उसके लिए हम अपनी एहसानमंदी कैसे दिखा सकते हैं? लूका 22:19 में यीशु ने अपने चेलों से कहा कि वे उसकी मौत को याद करें। इसलिए हम यहोवा के साक्षी हर साल मिलकर यीशु की मौत का दिन याद करते हैं। इस साल हम रविवार, 24 मार्च को यीशु की मौत का स्मारक मनाएँगे। हम चाहते हैं कि आप भी हमारे साथ यह दिन याद करें।

स्मारक​ का​ कार्यक्रम​ कहाँ​ होगा