यहोवा के साक्षी दुनिया के कोने-कोने में हैं

फिलीपींस

  • फिलिपाईन्स की राजधानी मनीला के इन्ट्राम्यूरॉस ज़िले में बाइबल संदेश सुनाते हुए साक्षी

खास आँकड़े—फिलीपींस

  • जनसंख्या—11,39,64,000
  • प्रचारक—2,53,876
  • मंडलियाँ—3,552
  • हर यहोवा के साक्षी को कितने लोगों को प्रचार करना है—464

प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण

“सब किस्म के लोगों के लिए सबकुछ बना”

भाई डेन्टन हॉपकिनसन की जवानी से उसे यहोवा की सेवा में जो-जो ज़िम्मेदारियाँ मिलीं, उनसे वह देख पाया कि यहोवा सब किस्म के लोगों से प्यार करता है।

प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण

उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया फिलिपाईन्स में

जानिए कि कुछ लोगों को अपनी नौकरी छोड़ने, चीज़ें बेच देने और फिलिपाईन्स के दूर-दराज़ इलाकों में जाकर रहने के लिए किस बात ने उभारा।