यहोवा के साक्षी दुनिया के कोने-कोने में हैं

स्पेन

  • बार्सेलोना, स्पेन—साक्षी वहाँ इन भाषाओं में प्रचार करते हैं, जैसे अँग्रेज़ी, अरबी, उर्दू, कैटेलन, फ्रेंच और स्पैनिश

खास आँकड़े—स्पेन

  • जनसंख्या—4,81,97,000
  • प्रचारक—1,22,061
  • मंडलियाँ—1,397
  • हर यहोवा के साक्षी को कितने लोगों को प्रचार करना है—397

अनुभव

किले की चारदीवारी में हुई विश्‍वास की परीक्षा

स्पेन के एक किले में सैंकड़ों यहोवा के साक्षियों को कैद किया गया था क्योंकि उन्होंने अपने ज़मीर की वजह से सेना में भरती होने से इनकार कर दिया था।

सजग होइए‍!

आओ चलें स्पेन!

स्पेन में अलग-अलग जाति के लोग हैं और तरह-तरह के नज़ारे भी देखने को मिलते हैं। स्पेन में एक खास खाद्य पदार्थ दूसरे देशों के मुकाबले सबसे ज़्यादा होता है।

प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण

पहले थीं नन, फिर बनीं सच्ची आध्यात्मिक बहनें

किस बात ने उन्हें मठ छोड़ने और आगे चलकर कैथोलिक धर्म छोड़ने के लिए उकसाया?