यहोवा के साक्षी दुनिया के कोने-कोने में हैं

कैमरून

खास आँकड़े—कैमरून

  • जनसंख्या—2,86,08,000
  • प्रचारक—44,558
  • मंडलियाँ—500
  • हर यहोवा के साक्षी को कितने लोगों को प्रचार करना है—665

दान किए गए पैसों का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

महामारी फैलने से पहले कई इमारतों का निर्माण हुआ पूरा

संगठन की योजना थी कि 2020 के सेवा साल में 2,700 इमारतों का निर्माण किया जाए। पर क्या कोविड-19 महामारी से हमारे काम पर कोई असर पड़ा?

सजग होइए‍!

कैमरून के लोगों से रूबरू

अफ्रीका के इस देश के लोगों और उनके दस्तूरों के बारे में जानिए।