इस जानकारी को छोड़ दें

पवित्र शास्त्र सँवारे ज़िंदगी

उन्हें “बेशकीमती मोती” मिल गया

उन्हें “बेशकीमती मोती” मिल गया

 यीशु ने बताया कि परमेश्‍वर का राज इंसानों की हर समस्या दूर कर देगा। (मत्ती 6:10) मत्ती 13:44-46 में यीशु ने परमेश्‍वर के राज के बारे में दो मिसालें दीं। इन मिसालों से पता चलता है कि अगर एक व्यक्‍ति को परमेश्‍वर के राज के बारे में सच्चाई पता चलती है, तो उसे इसकी कदर करनी चाहिए। ये दो मिसालें थीं:

  •   एक आदमी खेत में काम कर रहा था और अचानक उसे एक छिपा हुआ खज़ाना मिला।

  •   एक व्यापारी बेहतरीन किस्म के मोतियों की तलाश में घूम रहा था और उसे एक बेशकीमती मोती मिला।

 फिर इन दोनों आदमियों ने बेशकीमती खज़ाने को पाने के लिए खुशी-खुशी अपना सबकुछ बेच दिया। इन आदमियों की तरह आज जो लोग परमेश्‍वर के राज को अनमोल समझते हैं, वे इससे आशीषें पाने के लिए कई त्याग करते हैं। (लूका 18:29, 30) आगे बताए वीडियो में ऐसे ही दो लोगों की कहानियाँ बतायी गयी हैं।