इस जानकारी को छोड़ दें

यहोवा के साक्षियों का शासी निकाय क्या है?

यहोवा के साक्षियों का शासी निकाय क्या है?

 यहोवा के साक्षियों का शासी निकाय, अनुभवी मसीहियों से बना एक छोटा-सा समूह है, जो दुनिया-भर में यहोवा के साक्षियों को निर्देश देता है। वे ऐसा दो तरीकों से करते हैं:

  •   वे बाइबल पर आधारित प्रकाशन, सभाएँ, और यहोवा के साक्षियों के अलग-अलग स्कूल की देखरेख करते हैं। इस तरह वे निर्देश देने का काम करते हैं।​—लूका 12:42.

  •   वे यहोवा के साक्षियों के प्रचार काम की देखरेख करते हैं। वे यह भी तय करते हैं कि दान का कैसे इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

 शासी निकाय के सदस्य पहली सदी के “प्रेरितों और प्राचीनों” की तरह काम करते हैं। उनकी तरह वे भी पूरी मसीही मंडली के लिए ज़रूरी फैसले लेते हैं। (प्रेषितों 15:2) पहली सदी के वफादार आदमियों की तरह, शासी निकाय के सदस्य खुद को संगठन का नेता नहीं समझते। सही फैसले लेने के लिए वे बाइबल से मार्गदर्शन लेते हैं। वे इस बात को भी मानते हैं कि परमेश्‍वर यहोवा ने यीशु मसीह को मंडली का मुखिया ठहराया है।​—1 कुरिंथियों 11:3; इफिसियों 5:23.

शासी निकाय के सदस्य कौन हैं?

 शासी निकाय के सदस्य हैं: केनेथ कुक जूनियर, गेज फ्लीगल, सैमयल हर्ड, जैफरी जैकसन, स्टीवन लैट, गैरिट लोश, मार्क सैंडरसन, डेविड स्प्लेन और जेफरी विंडर। वे न्यू यॉर्क के वॉरविक में विश्‍व मुख्यालय में काम करते हैं।

शासी निकाय कैसे काम करता है?

 शासी निकाय ने 6 समितियाँ बनायीं हैं, जो अलग-अलग काम सँभालती हैं। शासी निकाय का हर सदस्य एक या उससे ज़्यादा समितियों में काम करता है।

  •   प्रबंधक-समिति: इस समिति के भाई कानूनी मामलों की देखरेख करते हैं। साथ ही, कुदरती आफत आने पर, विश्‍वास की खातिर सताए जाने पर और ऐसे ही दूसरे हालात में वे यहोवा के साक्षियों की मदद करने के लिए ज़रूरी इंतज़ाम करते हैं।

  •   बेथेल स्वयंसेवक-समिति: इस समिति के भाई दुनिया-भर में बेथेल के सदस्यों का खयाल रखते हैं।

  •   प्रकाशन-समिति: इस समिति के भाई बाइबल पर आधारित प्रकाशन छापने और उन्हें जगह-जगह भेजने के काम की देखरेख करते हैं। साथ ही, वे सभाओं की जगह, अनुवाद दफतर और शाखा दफतर के निर्माण काम की देखरेख भी करते हैं।

  •   सेवा-समिति: इस समिति के भाई “खुशखबरी” के प्रचार काम की देखरेख करते हैं।​—मत्ती 24:14.

  •   शिक्षा-समिति: इस समिति के भाइयों का काम है कि वे सभाओं, अलग-अलग स्कूल और ऑडियो और वीडियो के ज़रिए सिखायी जानेवाली जानकारी को तैयार करें।

  •   लेखन-समिति: इस समिति के भाई बाइबल पर आधारित प्रकाशन तैयार करने का काम करते हैं। कुछ प्रकाशन छापे जाते हैं तो कुछ हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाते हैं। ये भाई अनुवाद के काम की भी देखरेख करते हैं।

 इसके अलावा, शासी निकाय के सदस्य हर हफ्ते इकट्ठा होते हैं और संगठन की ज़रूरतों पर चर्चा करते हैं। जब उनकी यह मीटिंग होती है, तो वे देखते हैं कि फलाँ विषय पर बाइबल में क्या लिखा है। उनकी यही कोशिश होती है के वे पवित्र शक्‍ति की मदद से एकमत होकर सही फैसले लें।​—प्रेषितों 15:25.

शासी निकाय के मददगार कौन हैं?

 ये ऐसे भरोसेमंद मसीही हैं जो शासी निकाय के समितियों की मदद करते हैं। (1 कुरिंथियों 4:2) इन समितियों की मदद करने के लिए उनके पास अनुभव और काबिलीयत होती है। वे अपनी-अपनी समिति की मीटिंग में हाज़िर होते हैं, जो हर हफ्ते होती है। हालाँकि वे खुद फैसले नहीं लेते लेकिन वे सलाह और ज़रूरी जानकारी देते हैं। साथ ही, जो फैसले लिए जाते हैं उन्हें वे लागू करते हैं और देखते हैं कि उनके क्या नतीजे निकल रहे हैं। कई बार शासी निकाय उन्हें ज़िम्मेदारी देती है कि वे अलग-अलग देशों के हमारे भाई-बहनों से मिले। उन्हें सालाना सभा और गीलियड ग्रैजुएशन जैसे कार्यक्रमों में भाषण देने के लिए भी कहा जाता है।

शासी निकाय के मददगार

समितियाँ

नाम

प्रबंधक-समिति

  • जॉन एक्रान

  • पॉल गिलीस

  • ट्रॉय स्नाइडर

बेथेल स्वयंसेवक-समिति

  • जेरल्ड ग्रिज़ल

  • पैट्रिक लाफ्रान्का

  • डैनियल मोलचन

  • मार्क स्कॉट

  • राल्फ वॉल्स

प्रकाशन-समिति

  • राबर्ट बटलर

  • हैरल्ड कॉकर्न

  • गायस ग्लौकेन्टिन

  • डॉनल्ड गॉर्डन

  • रॉबर्ट लूचीओनी

  • ऐलिक्स राइनम्यूलर

  • डेविड सिनक्लैर

सेवा-समिति

  • गैरी ब्रो

  • जोएल डैलिन्गर

  • बेटि ज़ॉर्ज़,

  • एन्थनी ग्रिफिन

  • सेथ हयात

  • जॉडी जेडैल

  • क्रिस्टफर मेवर

  • बॉल्टासर पेर्ला, जूनियर

  • जेकब रम्फ

  • जौनाथन स्मिथ

  • विलियम टर्नर, जूनियर

  • लीआन वीवर, जूनियर

शिक्षा-समिति

  • माइकल बैंक्स

  • रॉनल्ड कर्ज़न

  • केनेथ फ्लोडिन

  • विल्यम मालेनफॉन्ट

  • मार्क नूमैर

  • डेविड शेफर

लेखन-समिति

  • निकलस अलैडिस

  • पर क्रिस्टेंसन

  • रॉबर्ट सिरैन्को

  • केनेथ गॉडबर्न

  • जेम्स मैंट्‌ज़

  • आयज़ैक मरे

  • क्लाइव मार्टिन

  • लैनर्ड मायर्स

  • जीन स्मॉली

  • हरमन वेन सेल्म