इस जानकारी को छोड़ दें

गोपनीयता नीति

गोपनीयता नीति

ज़रूरी जानकारी: आप हमारी वेबसाइट इस्तेमाल करके और/या इस पर अपनी निजी जानकारी देकर हमें इजाज़त देते हैं कि हम आपके द्वारा दी गयी निजी जानकारी का नीचे बतायी गोपनीयता की नीति के मुताबिक और उसमें बताए मकसद से इस्तेमाल कर सकते हैं। निजी जानकारी का इस्तेमाल इससे जुड़े नियमों और कानूनों के मुताबिक किया जाएगा।

 आपकी निजी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी

आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित और गोपनीय रखना हमारा फर्ज़ है। हमारी वेबसाइट पर आपने खुद ही या हमारे माँगने पर जो निजी जानकारी दी है, उसे हम गोपनीयता की नीति के मुताबिक इस्तेमाल करेंगे। हमारी वेबसाइट खोलते वक्‍त आप जो जानकारी भरते हैं, उसे हम सुरक्षित रखते हैं। हम मानते हैं कि उस जानकारी को सुरक्षित रखना और आपको बताना ज़रूरी है कि हम उस जानकारी का क्या करेंगे। आप चाहे तो अपनी निजी जानकारी दे सकते हैं, जिसे व्यक्‍तिगत जानकारी कहा जाएगा। गोपनीयता की नीति में व्यक्‍तिगत जानकारी का मतलब है आपका नाम, ई-मेल का पता, डाक का पता, फोन नंबर या ऐसी कोई भी जानकारी जिससे आपकी पहचान होती है। इस वेबसाइट पर सब लोगों के लिए उपलब्ध जानकारी पाने के लिए आपको अपनी निजी जानकारी देने की ज़रूरत नहीं है। हमारी वेबसाइट में यह वेबसाइट और हमारे दूसरे साइट शामिल हैं, जैसे apps.pr418.com, tv.pr418.com, stream.pr418.com और wol.pr418.com.

 डेटा नियंत्रण जानकारी

यह वेबसाइट Watchtower Bible and Tract Society of New York, Inc. (वॉचटावर) की है। यह एक अलाभकारी निगम है, जो यहोवा के साक्षियों की सेवाओं का और बाइबल सिखाने के उनके काम का समर्थन करता है। अगर आप इस वेबसाइट पर अकाउंट खोलते हैं, दान देते हैं, मुफ्त बाइबल अध्ययन की गुज़ारिश करते हैं या दूसरा कोई काम करते हैं जिसके लिए आपको निजी जानकारी देनी पड़ती है, तो आप इस नीति में बतायी शर्तें मान रहे होते हैं। आप इस बात से भी सहमत होते हैं कि आपकी जानकारी अमरीका के कुछ सर्वर में जमा की जाएगी और वॉचटावर और अलग-अलग देशों के सहयोगी संगठन, जो यहोवा के साक्षियों के काम का समर्थन करते हैं, आपकी जानकारी हासिल करेंगे, उसे स्टोर करेंगे या ट्रांसफर करेंगे ताकि आपकी गुज़ारिश पूरी की जाए। यहोवा के साक्षियों का धार्मिक संगठन दुनिया के कई देशों में वहाँ की प्रांतीय संस्थाओं के ज़रिए काम करता है। इन संस्थाओं में यहोवा के साक्षियों की मंडलियाँ, शाखा-दफ्तर और इस तरह की दूसरी संस्थाएँ शामिल हैं। आपकी जानकारी इन संस्थाओं के ज़रिए सुरक्षित रखी जाती है।

आपकी निजी जानकारी का नियंत्रण काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस काम के लिए हमारी वेबसाइट इस्तेमाल करते हैं। मिसाल के लिए, अगर आप वेबसाइट के ज़रिए किसी देश के शाखा-दफ्तर को दान देते हैं, तो आपका नाम और आपसे संपर्क करने की जानकारी उस शाखा-दफ्तर को भेजी जाएगी। एक और मिसाल लीजिए। अगर आप बाइबल अध्ययन की गुज़ारिश करते हैं, तो आपका नाम और आपसे संपर्क करने की जानकारी आपके इलाके की निगरानी करनेवाले यहोवा के साक्षियों के शाखा-दफ्तर को और आपके यहाँ की मंडली को भेजी जाएगी ताकि आपकी गुज़ारिश पूरी की जाए।

आप जिस देश में रहते हैं, वहाँ अगर डेटा सुरक्षा नियम हैं, तो आप डेटा प्रोटेक्शन कॉन्टैक्ट्‌स पेज पर उस देश से जुड़ी संपर्क जानकारी पा सकते हैं।

 डेटा सुरक्षा और गोपनीयता

हम आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित और गोपनीय रखने की बात को बहुत गंभीरता से लेते हैं। हम नए-से-नए डेटा स्टोरेज और सुरक्षा तकनीकें अपनाते हैं, ताकि आपकी निजी जानकारी ऐसे लोगों को न मिले जिन्हें उसे पाने का अधिकार नहीं है, आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल या गलत तरीके से खुलासा न हो, उसके साथ छेड़छाड़ न हो, गैर-कानूनी तरीके से उसे नष्ट न किया जाए, न ही उसे खो दिया जाए। आपकी निजी जानकारी से जुड़ा काम करनेवाले या तीसरी पार्टी के विक्रेता आपकी जानकारी को गोपनीय रखने के लिए बाध्य हैं। हम आपकी निजी जानकारी अपने पास सिर्फ तब तक रखते हैं जब तक कि वह मकसद पूरा न हो, जिसके लिए आपने वह जानकारी दी है या फिर तब तक रखते हैं जब तक कि कुछ कानूनी माँगें पूरी करना और दस्तावेज़ों को सँभाले रखने की शर्तें पूरी करना ज़रूरी होता है।

हम आपकी निजी जानकारी दूसरों को देने के लिए कोड सिस्टम इस्तेमाल करते हैं, जैसे ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी (TLS)। हमें जो भी जानकारी दी जाती है उसे हम कंप्यूटर की मदद से सुरक्षित रखते हैं। इन कंप्यूटरों को इस्तेमाल करने का अधिकार हर किसी को नहीं दिया जाता और आपकी जानकारी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सुरक्षित रखी जाती है और इसके लिए दूसरे ज़रूरी कदम उठाए जाते हैं। हम सुरक्षा के कड़े नियमों का पालन करते हैं ताकि यह जानकारी किसी ऐसे व्यक्‍ति को न मिले जिसे पाने का अधिकार नहीं है।

 नाबालिग

आप जिस देश में रहते हैं वहाँ के कानून के मुताबिक अगर आप नाबालिग हैं और हमारी वेबसाइट इस्तेमाल करते हैं, तो आप वेबसाइट पर अपनी माँ या पिता या अभिभावक की सहमति से ही निजी जानकारी दे सकते हैं। अगर आप माँ या पिता हैं या किसी के अभिभावक हैं और आप किसी नाबालिग को इस वेबसाइट पर निजी जानकारी देने की इजाज़त देते हैं, तो आप नाबालिग के मामले में इस नीति को मान रहे होते हैं।

 तीसरी पार्टी के विक्रेता

कभी-कभी इस वेबसाइट पर तीसरी पार्टी के विक्रेता की वेबसाइट के लिंक दिए होते हैं क्योंकि हम उनके ज़रिए अपनी सेवाएँ उपलब्ध कराते हैं (जैसे, ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए)। जब आप तीसरी पार्टी के किसी विक्रेता की वेबसाइट पर होंगे, तो आपको इसका पता चल जाएगा क्योंकि उसकी वेबसाइट अलग दिखेगी और आपके ब्राउज़र पर ऐड्रैस बार भी बदल जाएगा। तीसरी पार्टी के किसी विक्रेता को चुनते समय और बाद में भी समय-समय पर हम जाँच करते हैं कि उसकी गोपनीयता और सुरक्षा नीतियाँ हमारे स्तरों के मुताबिक हैं या नहीं। अगर किसी तीसरी पार्टी के विक्रेता की नीतियों को लेकर आपके मन में कुछ सवाल हैं, तो आप उसकी वेबसाइट पर नीतियों की सूची देख सकते हैं।

 इन नीतियों में होनेवाले बदलावों की सूचना

हम इस वेबसाइट को लगातार और अच्छा बनाते हैं और इसमें नयी सुविधाएँ जोड़ते रहते हैं और अपनी सेवाओं में सुधार करते हैं और नए-नए बदलाव लाते हैं। इन बदलावों की वजह से और कानून और टेकनॉलजी में होनेवालों बदलावों की वजह से डेटा स्टोर करने के तरीके समय-समय पर बदल जाते हैं। इस वजह से जब भी हमारी नीतियों में बदलाव करना ज़रूरी होगा, तो हम इस पेज पर उन बदलावों की सूचना देंगे, ताकि आपको पता रहे कि हम आपसे कौन-सी जानकारी लेते हैं और उसका कैसे इस्तेमाल करते हैं।

 ऐक्टिव स्क्रिप्टिंग या जावास्क्रिप्ट

स्क्रिप्टिंग का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है ताकि हमारी वेबसाइट और अच्छी तरह काम करे। इस तकनीक की बदौलत वेबसाइट पर आपको जल्द-से-जल्द जानकारी मिल पाती है। स्क्रिप्टिंग का इस्तेमाल कभी-भी आपके कंप्यूटर पर कोई सोफ्टवेयर इन्स्टॉल करने या आपसे ऐसी जानकारी पाने के लिए नहीं किया जाएगा, जिसे पाने का हमें अधिकार नहीं है।

ब्राउज़र में ऐक्टिव स्क्रिप्टिंग या जावास्क्रिप्ट को ऐनेबल करना ज़रूरी है, तभी इस वेबसाइट के कुछ हिस्से अच्छी तरह काम करेंगे। ज़्यादातर ब्राउज़र, इस फीचर को कुछ साइट पर ऐनेबल या डिसेबल करने देते हैं। चुनी हुई साइट पर स्क्रिप्टिंग कैसे ऐनेबल करें, यह जानने के लिए ब्राउज़र हैल्प डॉक्यूमेनटेशन देखें।